जिंदा जलाई गई अंकिता का हुआ अंतिम संस्कार, आरोपी शाहरुख को फांसी देने की मांग
कड़ी चौकसी और प्रशासन की देखरेख में दुमका की बेटी अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया. उसके दादा अनिल सिंह ने मुखाग्नि दी, बेदिया श्मशान घाट पर डीसी, एसपी समेत भारी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अंकिता को अंतिम विदाई दी. अंकिता को इंसाफ, पीड़ित परिवार को मुआवजा और आरोपी शाहरूख को फांसी की सजा देने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है।
अंकिता दुमका की राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय की 12वीं की छात्रा थी. उनके पिता संजीव सिंह एक बिस्किट व्यवसायी के यहां सेल्समैन का काम करते हैं. घर की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है. अंकिता के परिजनों का कहना है कि वह काफी प्रतिभाशाली लड़की थी और पढ़-लिखकर आईपीएस अफसर बनना चाहती थी.
रविवार की सुबह जब उसके मौत की खबर आई तो दुमका में तनाव की स्थिति बन गई। दुकान-बाजार बंद हो गए। गुस्साए लोग सड़कों पर उतर गए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
1,798 total views, 2 views today