
बिशुनपुरा से संवाददाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा एवं विधायक विधायक प्रतिनिधि सह जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित ने बताया की माननीय सांसद बिष्णु दयाल राम और माननीय विधायक भानु प्रताप शाही के प्रयास से पटना सिंगरौली एक्सप्रेस को रमना में पुनः स्टोपज की स्वीकृति रेलवे विभाग से मिलने पर जताया आभार l
सिंगरौली पटना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13349/13350 का रमना स्टेशन पर स्टॉपेज करने हेतु रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। उम्मीद है बहुत जल्द ही उक्त संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। विदित है कि उक्त ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग लगातार रमना-बिशुनपुरा की जनता द्वारा की जा रही थी। उक्त ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए पलामू सांसद बिष्णु दयाल राम एवं माननीय यशस्वी विधायक भानु प्रताप शाही व्यक्तिगत रूप से माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से मुलाकात कर अनुरोध किया था एवं पत्राचार भी किया था।
अब बिशुनपुरा के लोगों को पटना या सिंगरौली जाने के लिए रमना से पटना-सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस मिलेगा l अब नगर उंटारी जाने की जरुरत नहीं है l
अब यात्रियों को काफ़ी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा l
बिशुनपुरा मण्डल के नेताओं ने सांसद एवं विधायक को आभार जताया l
आभार जताने वाले में से मण्डल अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा,सांसद प्रतिनिधि पुलस्त शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि सह मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, विधायक प्रतिनिधि सह जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, मण्डल महामंत्री कुंदन चौरसिया,मण्डल उपाध्यक्ष इंद्रजीत ठाकुर, मण्डल उपाध्यक्ष अशोक मेहता,मण्डल प्रवक्ता आशीष सिंह, सुमंत मेहता, चन्दन चंद्रवंशी,श्रवन चौरसिया, मुना सिंह,रामलखन मेहता, अनिरुद्ध मेहता आदि l
