बिशुनपुरा संवाददाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा आपको बताते चलें कि बीते दश साल से बिशुनपुरा मेन बाजार में बीरेंद्र बीज भंडार से लेकर साहिल मेडिकल तक हर बारिश में रोड एक नहर का रुप ले लेता है जो बरसात के पानी के कारण होता है। वहीं यहां रोड के दोनो साइड नाली भी नहीं है की पानी की निकासी हो पाए। वहीं इस पानी की ठहराव के कारण सड़क में कई गढ़ो का निर्माण हो गया है जिससे की पानी से रास्ता नहीं दिखने के बाद रोज कई दुर्घटना हो जाती है। इसी रास्ते से रोज बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी , बिशुनपुरा सीईओ तथा जनप्रतिनिधि गुजरते हैं लेकिन इन लोगों ने इस रास्ते को लेकर कभी संज्ञान नहीं लिया। यदि रास्ते को अविलंब नहीं बनाया गया तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।
वहीं बिशुनपुरा निवासी सुजित कुमार मेहता, संदीप चंद्रवंशी, सौरभ कुमार तथा अन्य लोगों ने बिशुनपुरा प्रमुख दीपा कुमारी जिला परिषद् सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी तथा मुखिया प्रमिला देवी को आवेदन देकर इस पर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की और उन्होंने ये भी कहा की इसको जल्दी से जल्दी ठीक किया जाए नहीं तो आज नहीं तो कल कोई अनहोनी भी हो सकती है जो की अच्छा नहीं है।
वहीं प्रमुख दीपा कुमारी जिला परिषद् सदस्य शंभू चंद्रवंशी व मुखिया प्रमिला देवी ने कहा की इसको जल्द से जल्द हम ठीक करेंगे जिससे हमलोग को निजात मिल सके।