बिशुनपुरा से संवाददाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा के अमहर खास पंचायत भवन में मुखिया श्री ललित नारायण सिंह उर्फ (ददन सिंह )ने आधार सेवा केंद्र सह प्रज्ञा केन्द्र का उद्घाटन फीता, काटकर व द्विप प्रज्वलित करके किया। उद्घाटन के बाद अमहर पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह ने कहा कि पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र खुल जाने से पंचायत के लोगों को आधार कार्ड, जाति, आय, निवास -प्रमाण पत्र को लेकर अब कही जाने की जरूरत नही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वही प्रज्ञा केंद्र संचालक राकेश गुप्ता ने कहा कि यहां पैन कार्ड , जन्म प्रमान पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र ,इश्रमकार्ड ,आयुष्मान भारत कार्ड ,जैसी अन्य सेवाए उपलब्ध रहेंगी। ताकि अमहर पंचायत के ग्रामीण जनताओ को भटकना न पड़े।
मौके पर उप मुखिया किरण सिंह, पंचायत सेवक राम प्रवेश सिंह, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार मेहता, मनोज प्रताप देव, यासीन अंसारी, उमेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।