खरौंधी: शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो द्वारा प्रखंड कार्यालय में उपप्रमुख का दोबारा कार्यालय खुलने से प्रमुख आभा रानी काफी अक्रोशित है। प्रमुख आभा रानी ने इस मामले को गढ़वा उपायुक्त तथा जिला पंचायत राज पदाधिकारी से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रमुख आभा रानी ने बताया जिला पंचायत राज पदाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को उपप्रमुख के कार्यालय में स्वयं और प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो द्वारा ताला बंद कराया गया था। लेकिन रात में ही लोगो ने मुझे बताया कि शुक्रवार की सुबह ही प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो जिला पंचायत राज पदाधिकारी की आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए उपप्रमुख के बंद कार्यालय को पुनः खोल देंगे। सुबह में ही इस मामले को लेकर एसडीओ आलोक कुमार के पास गए। जहां एसडीओ आलोक कुमार से मिलकर उन्हें सारे बात बताई। प्रखंड कार्यालय में अनाधिकृत रूप से उपप्रमुख का एकल कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। जिसे मैं जिला पंचायत राज पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बंद करने की मांग किए थे। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने भी स्वीकार किया था कि जिला पंचायत राज अधिनियम 2001 के तहत प्रखंड कार्यालय में अलग से उपप्रमुख का कार्यालय संचालन करने का प्राविधान नही है। जिसे तत्काल बंद करने का आदेश बीडीओ को दिया था। आदेश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो स्वयं मेरे साथ जाकर उपप्रमुख का एकल कार्यालय को बंद किए थे। लेकिन बीडीओ मुझे हरिजन महिला समझकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी की आदेश की अवहेलना करते हुए उपप्रमुख के एकल कार्यालय को खोलते हुए पुनः संचालन करने का आदेश कर्मियों को दे दिए। जिससे मैं काफी आहत महाशुस कर रही हूं। साथ ही बताया मुझे हरिजन महिला समझकर जानबूझकर प्रखंड विकास पदाधिकारी दबाने का काम कर रहे है। अगर समय रहते कार्रवाई नही किया गया तो हमलोग जन आंदोलन को लेकर सड़क पर उतरेंगे।
256 total views, 2 views today