विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा भाजपा मंडल ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन।
बिशुनपुरा भाजपा मंडल ने यह कहते हुए निशाना साधा की कल दिनांक 15 सितंबर 2022 दिन गुरुवार को विपक्षी पार्टी झामुमो द्वारा भवनाथपुर विधायक भानू प्रताप शाही के कार्यों को अपना बताकर गांधी चौक तथा नई बाजार शंकर मोड़ पर पटाखे फोड़ मिठाइयां बाट रहे थे, जबकि यह रमना से बिशुनपुरा होते हुए मंझिआंव तक केलिए रोड चौड़ीकरण का कार्य भानू प्रताप शाही के अथक प्रयास से किया गया है जो बिशुनपुरा प्रखंड केलिए एक वरदान साबित है। वहीं बिशुनपुरा भाजपा मंडल के लोगो ने बताया की यहां कई ऐसे कार्य विधायक ने किए है जैसे थाना, ब्लॉक, हॉस्पिटल, हाई स्कूल, महाविद्यालय, बिशुनपुरा से दवनकारा केलिए बांकी नदी पर पुल देखने लायक है लेकीन क्या इसी कार्य को यहां की विपक्षी पार्टी झामुमो ने पहले से भी और आज भी अपना बताकर पीठ थपथपाने का काम कर रही है जो की गलत है। वहीं लोगों ने यह भी बोला की यहां विधायक भानू प्रताप शाही जी की किए गए मेहनत कामों को जो अपना बताकर झामुमो कार्यकर्ताओ ने कल पटाखे फोड़े हैं ओ सिर्फ जनता को बरगलाने का काम हुआ है और जनता को यह भी पता है की यह कार्य किसके अथक प्रयास से हुई है और जनता इसके लिए विपक्षी पार्टी झामुमो को जवाब भी देगी।
वहीं इस रोड की चौड़ीकरण होने की बात आने के बाद से ही बिशुनपुरा में इस रोड के समीप रहने वाले लोगो में एक भय का माहौल भी है जिसमे मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता ने बताया की इसको लेकर पहले भी बाईपास की मांग की गई थी जिसमे भूमि नही मिलने के कारण यह कार्य पूर्ण नही हो पाया था और उन्होंने यह भी कहा की अगर रोड की चौड़ीकरण होगी तो यह संभावित है की जो घर जो जमीन उसके दायरे मे आयेंगे उसको सरकार मुआवजे के जरिए लेगी ही जो एक नियम कानून के अंतर्गत है।
वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिशुनपुरा भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष अशोक मेहता, महामंत्री सह विधायक प्रतिनिधी कृष्णा विश्वकर्मा, जिला शोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, महामंत्री कुंदन चौरसिया, इंद्रजीत ठाकुर, सुमंत मेहता, युआ मोर्चा अध्यक्ष श्रवण चौरसिया, मिडिया प्रभारी विकास चंद्रवंशी सुधिर पांडेय, रामलखन मेहता, मंदीप मेहता, मदन गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
620 total views, 1 views today