*
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा) गढ़वा उपायुक्त श्री रमेश घोलाप के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें चौरियां उप स्वास्थ्य केंद्र के एनएम संगीता कुंजूर के द्वारा चौरिया चौपाल में 18वर्ष के उपर वाले लोगों को ववुस्टर डोज लगाया गया ।वही मनोज चौधरी ने सभी लोगों को बताया कि जो लोग वैक्सीनेशन से वंचित हो गए हो उन्हें तुरंत उप स्वास्थ्य केंद्र चौरिया में संपर्क करने की बात कही उन्होंने बताया कि वैक्सीन शरीर में ऊर्जा एवं इम्यूनिटी पावर प्रदान करता है जिससे शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता प्राप्त होता है इस मौके पर एनएम संगीता कुजूर,सहिया साथी पुनम देवी , सहिया तेतरी देवी, स्वास्थ्य विभाग के पिरामल स्वास्थ्य से कृष्णा कुमार , ग्रामीण राकेश चौधरी, धनवंत गुप्ता आदित्य बैठा, गोपाल चौधरी, लोग उपस्थित थे।
296 total views, 1 views today