
गढ़वा जिला के सुप्रसिद्ध केतार चतुर्भुजी मंदिर में श्री राम महायज्ञ को लेकर मंदिर प्रांगण में मंदिर विकास समिति और यज्ञ समिति के द्वारा 9 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया हैं। रामलीला का उद्घाटन श्री श्री 1008 श्री रामेश्वर दास जी महाराज, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ, प्रखंड अंचलाधिकारी मेघन महतो, थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि एवं मंदिर विकास समिति और यज्ञ समिति के सभी अधिकारियों सदस्यों द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद ने कहा कि इतना बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होना एकजुटता का प्रतीक है। हम सभी लोगों को मिलजुलकर त्यौहार मनाना चाहिए। रामलीला पटना से आए कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। मौके पर मंदिर विकास समिति के सचिव कुंदन प्रसाद, मीडिया प्रभारी ज्वाला कमलापुरी यज्ञ समिति के कोषाध्यक्ष धीरज कमलापुरी, सचिव विमलेश पासवान, विनोद भगत,पिंकू सिंह,निरज कमलापुरी, रामश्रय कमलापुरी,बिरबल मेहता, रविन्द्र सोनी, विजय कुमार, अजय कुमार, विरेन्द्र गुप्ता, उत्तम विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
