संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी भंडरिया
भंडरिया अंचल कार्यालय के सभागार में अंचल पदाधिकारी मदन महली ने फकीराडीह एवं पाट गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर वन अधिकार अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांव के आदिवासी लोग बहुत दिनों से वन भूमि पर स्वतंत्र रूप से जोत कोड़ कर रहे हैं ,उनका कब्जा है । वे लोग वन अधिकार के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की जांच के बाद उनकी वन अधिकार अधिनियम के तहत भूमि प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी ।उन्होंने कहा कि लोग व्यक्तिगत रूप से भी आवेदन कर सकते हैं ।और सर्वजनिक रूप से जैसे सड़क खेल मैदान आदि सार्वजनिक वन भूमि है। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि वे पहले कई बार वन अधिकार के तहत आवेदन दिये हैं। परंतु उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बैठक में वन अधिकार के तहत सभी बिंदु पर विस्तार पूर्वक बताया गया ।बैठक में पाट ,फकीराडीह वन समिति के अध्यक्ष ,सचिव ,सदस्य सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे ।
