Read Time:1 Minute, 15 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों मे बुधवार के अप्राह्न प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू पदार्थो की बिक्री की रोकथाम को लेकर प्रशासन के द्वार छापेमारी अभियान चलाया गया ।बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह,थाना प्रभारी सुधांशु कुमार,प्रखंड सहायक राहुल प्रकाश व रमना थाना पुलिस ने मुख्या पथ,सर्वश्वरी चौक,हरीगणेश मोड़,शहीद भगत सिंह चौक सहीत कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया।हलांकि समाचार भेजे जाने तक छपेमारी अभियान जारी था साथ ही स्पष्ट नही हो सका था छापेमारी अभियान के जद मे कौन कौन आए है ।इधर छापमारी कि खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई।समय रहत लोग गुटखा और तंबाकू पदार्थो को सुरक्षित ठिकानो तक पहुंचाने मे सफल रहे।
