मंझिआंव(गढ़वा):नगर पंचायत परिसर में कार्यपालक पदाधिकारी निकिता बाला सहित नगर पंचायतकर्मी एवं पत्रकार बंधुओं ने किया वृक्षारोपण।
मंझिआंव।गढ़वा। स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत
मंझिआंव नगर पंचायत
कार्यालय परिसर में फलदार
पौधरोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें आम, आँवला, जामुन सहित अन्य पौधे का नाम शामिल है। वहीं इस पौधरोपण कार्यक्रम की सुरुआत वर्तमान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री निकिता बाला ने फलदार आम का पौधा लगा कर किया। तत्पश्चात प्रखंड के स्थानीय पत्रकार एक एक कर पौधरोपण किये जिसमें अनूप सिंह, उपेंद्र चंद्रबंशी, विनय चंद्रबंशी, अमित कुमार मेहता, सूर्य प्रकाश मेहता सामिल थे।
वहीं नगर पंचायत के सभी कर्मियों ने भी एक-एक कर वृक्षारोपण किया जिसमें स्वक्षता प्रभारी राकेश सिन्हा,अनूप तिवारी, नाजिर अमित पाठक, शिव सिंह, रामशीष राम, विकाश सिंह सहित अन्य कर्मी का नाम शामिल है।

Read Time:1 Minute, 30 Second