Read Time:54 Second

केतार प्रखंड के केतार पंचायत स्थित मुनि राम की आस्मायिक मृत्यु होने से केतार पंचायत के मुखिया संघ अध्यक्ष व मुखिया प्रमोद कुमार के द्वारा 50 Kg चावल एवं ₹1100 की आर्थिक सहयोग किया। साथ ही मुखिया संघ अध्यक्ष व मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि हमारे पंचायत क्षेत्र में जितने भी असहाय, लाचार, गरीब लोगों के लिए मैं हमेशा आगे रहूंगा और गरीबों की सेवा करते रहूंगा। इस मौके पर उपमुखिया संजय पाल, अवध ठाकुर, जयशंकर कमलापुरी, अशोक कुमार, उदय विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।