
बिशुनपुरा, मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रशासन-ग्रामीणों में नोकझोंक, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
विशुनपुरा लाल चौक स्थित मां दुर्गा कमेटी के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा था। इसी दौरान विशुनपुरा प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई, इससे आक्रोशित होकर ग्रामीण थाना के घेराव करते हुए धरना पर बैठ गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन मुर्दाबाद, प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए। मौके पर समाजसेवी सुमंत मेहता ने प्रशासन की इस कार्रवाई को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के इस तरह का व्यवहार से आम जनमानस के भावना को ठेस पहुंचा है। इसे मैं कड़ी निंदा करता हूं। मामला को बिगड़ते देख विशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को गहनता से जांच कर भक्तों को आश्वस्त किए, कि इस तरह का घटना दुबारा नहीं होगा। जिप सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी ने भक्तों से आग्रह कर मामला को शांत कराया तथा बोले कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो ताकि शांति व्यवस्था भंग न हो जाए। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी बुधराम समद ने कड़ी मशक्कत कर श्रद्धालु भक्तों को समझाया और कहा कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी। इसके बाद दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने मां को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर अशोक कुमार मेहता, बिशुनपुरा प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, राकेश कुमार गुप्ता, लखन देव शर्मा, विकास शर्मा, भोला शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।