गढ़वा से नवनीत कुमार की रिपोर्ट
विश्व हिंदू परिषद के विभाग बैठक का आयोजन गढ़वा में संपन्न हुआ. गढ़वा जिला में विभाग की बैठक 15 वर्षों के पश्चात प्रथम बार आयोजित की गई है. विभाग बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद द्वारा पलामू गढ़वा एवं लातेहार के संगठनात्मक कार्यों का मूल्यांकन एवं आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई . झारखंड प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह जी , झारखंड प्रांत सह मंत्री मंत्री वीरेंद्र साहू जी, विभाग मंत्री कुमार गौरव जी, विभाग अध्यक्ष दामोदर मिश्रा जी, विभाग संगठन मंत्री विजय यादव जी, गढ़वा जिला मंत्री उमेश अग्रवाल, गढ़वा जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप देव जी की संयुक्त अध्यक्षता में यह विभाग बैठक संपन्न हुआ. विभाग बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री श्रीमान अमरेश जी , जिनका केंद्र गुजरात है वह उपस्थित हुए . अपने उद्बोधन में उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के कार्यों और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए यह कहा कि, विश्व हिंदू परिषद भारत की एक ऐसी संगठन है जो हिंदुत्व का संरक्षण कर राष्ट्रहित के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अपना सर्वस्व समर्पण का भाव रखते हुए सतत एवं निरंतर निष्पक्ष भाव से अपना कार्य सांस्कृतिक क्षेत्रों में करते आ रहा है. आज आवश्यकता है कि, हम अपने भारत को विश्व गुरु के परम वैभव पर पहुंचाने के निमित्त पूर्ण समर्पण भाव के साथ अपने हिंदुत्ववादी विचारों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करें ताकि संपूर्ण विश्व में वसुधैव कुटुंबकम की अधिष्ठापना हो सके. बैठक को संबोधित करते हुए
उन्होंने कहा की , वर्तमान समय में विश्व हिंदू परिषद, दिनांक 6 नवंबर 2022 तथा दिनांक 11 नवंबर 2022 को हित-चिंतक अभियान के तहत संपूर्ण भारतवर्ष में हिंदुत्व जागृति को लेकर एक महान संकल्प पर कार्य पूर्ण करने वाला है इसलिए हम आवाहन करते हैं कि , संपूर्ण हिंदू परिवार और हिंदू समाज पवित्र भाव से इस अभियान को सफल बनावे और राष्ट्र की जो मूल भावना और संस्कृति है उसके संरक्षण हेतु एकमत होकर राष्ट्र को सर्वश्रेष्ठ मानबिंदु पर पहुंचाने का कार्य करें. बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह जी के द्वारा इस अभियान को सफल बनाने हेतु जिलावार संयोजक एवं सहसंयोजक की घोषणा की गई जिसमें इस अभियान के अधीन पलामू , गढ़वा एवं लातेहार जिला को मिलाकर एक लाख से अधिक की संख्या में नए हिंदू परिवार को जोड़ने का संकल्प दिया गया ताकि पूरे पलामू विभाग में हिंदुत्व की शक्ति प्रबल और सशक्त हो सके . विभाग की बैठक को झारखंड प्रांत सह मंत्री वीरेंद्र साहू जी, विभाग मंत्री कुमार गौरव जी, विभाग अध्यक्ष दामोदर मिश्रा जी, विभाग संगठन मंत्री विजय यादव जी ने भी संयुक्त रूप से संबोधित किया और सभी ने मुख्य रूप से भारत में बढ़ रही लव जिहाद, भूमि जिहाद, रोहिंग्या मुसलमानों द्वारा भारत के भू भाग पर अतिक्रमण करने का जो षड्यंत्र रचित किया जा रहा है उस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए इन राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने के निमित्त भारत के सभी हिंदुओं का आवाहन किया . पलामू विभाग की बैठक गढ़वा जिला मंत्री उमेश अग्रवाल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. धन्यवाद ज्ञापन विश्व हिंदू परिषद गढ़वा जिला अध्यक्ष श्रीमान राजेश प्रताप देव जी के द्वारा किया गया . इस बैठक में पलामू , गढ़वा एवं लातेहार तीनों जिलों को मिलाकर 15 सौ से अधिक हिंदू वीर उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं संचालन में गढ़वा जिला संयोजक बजरंग दल शुभम चौबे, गढ़वा नगर मंडल अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद किशोरी जी, गढ़वा नगर मंडल मंत्री विश्व हिंदू परिषद रविदास जी, सह मंत्री शुभम केसरी जी, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष ग्रामीण चंदन स्वामी जी, संयोजक ग्रामीण बजरंग दल गढ़वा शिवम जी ,नगर मंडल गढ़वा संयोजक करन जी, विश्व हिंदू परिषद ग्रामीण मंत्री संस्कार जी, अक्षय जी , विवेक जी, सुधाकर जी, सुजल जी, सहित सुरक्षा प्रभारी मयंक मिश्रा एवं सैकड़ों विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल गढ़वा के कार्यकर्ताओं ने महती भूमिका निभाई।
310 total views, 1 views today