
केतार प्रखंड मुख्यालय के केतार पंचायत में बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीडीओ मुकेश मछुआ , सीओ मेघन महतो, प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी,मुखिया प्रमोद कुमार, बीडीसी धर्मशीला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर वीडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि आपके योजना, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है l इसके तहत गांव गांव और पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों कि समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा हैl
शिविर में पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। जिसमें अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि, 15वें वित्त आयोग, समाज कल्याण, ई श्रम पोर्टल, सामाजिक सुरक्षा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन,सहित कई अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गए। शिविर में कुल 1125 आवेदन मिले। इस मौके पर उप प्रमुख शंभू सिंहखरवार, कामेश्वर सिंह, उप मुखिया संजय पाल,बीपीओ दिपक जायसवाल, जेई अमर भारती, सत्यम कुमार, राजीव कुमार, पंचायत सेवक महावीर महतो, बीपीएम प्रियंका कुमारी, रोजगार सेवक पंकज सिंह, रामकुमार प्रजापति धीरेंद्र विश्वकर्मा मनोज कुमार,सहित कई लोग उपस्थित थे l



330 total views, 1 views today