Read Time:1 Minute, 2 Second
*
भवनाथपुर : टाउनशिप बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय के मैदान में चल रहे विहंगम योग समारोह में शामिल होने आई एक महिला करंट के झटके से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में भर्ती कराया गया।
भवनाथपुर के रेलवे साइडिंग स्थित बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय के परिसर में दो दिवसीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ चल रहा है। इसमें शनिवार को बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा गांव निवासी रामलाल रजवार की पत्नी धनव्रत देवी करंट के झटके से घायल हो गए। बताया जा रहा है, कि उक्त महिला खाना खाने के बाद बर्तन धोने गई थी, इसी दौरान उसे करंट का झटका लग गया।
282 total views, 1 views today