मेदिनीनगर पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
मेदिनीनगर नगर निगम से सिंगरा खुर्द और सिंगरा कला के ग्रामीणों ने पलामू डीसी ए दोड्डे से मुलाकात किया है। सिंगरा के ग्रामीण लंबे वक्त से सिंगरा को हटाने की मांग कर रहे है। ग्रामीणों ने डीसी को बताया है कि सिंगरा की आबादी कृषि आधारित है, ग्रामीण नगर निगम क्षेत्र में नही रहना चाहते है। डीसी से मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी भी मौजूद थे, उन्होंने से भी डीसी से सिंगरा को नगर निगम से हटाने का आग्रह किया है। सिंगरा के तत्कालीन मुखिया सरस्वती देवी ने हाई कोर्ट में नगर निगम से हटाने के लिए याचिका दायर किया था। मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से शपथ पत्र मांगा था। सरकार की तरफ से सदर सीओ ने मामले में शपथ पत्र दायर किया था। अब मामले में हाईकोर्ट में जॉइंट सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी से शपथ पत्र मांगा है। शपथ पत्र मिलने के बाद मामले में हाईकोर्ट सुनवाई करेगी या नहीं इस पर फैसला लेगी। हाई कोर्ट द्वारा मामले में शपथ पत्र मांगे जाने के बाद ग्रामीणों ने पलामू डीसी से मुलाकात किया है आ रहा है सिंगरा को नगर निगम क्षेत्र से हटाने की मांग किया है। सिंगरा के ग्रामीण लंबे वक्त से नगर निगम से हटाने की मांग कर रहे हैं। सिंगरा के अधिकतर आबादी कृषि आधारित है यहां के लोगों का आय का स्रोत भी कृषि है। इससे पहले भी ग्रामीणों ने सिंगरा को नगर निगम से हटाने के लिए आंदोलन की घोषणा किया था। इस दौरान संतोष शुक्ला, विजय सिंह, पूर्व मुखिया उमेश पासवान, साकेत शुक्ला, अम्बुज सिंह, ररघुनाथ सिंह, अंतु शुक्ला, देवान शुक्ला, आनंद शुक्ला, चंद्रदीप शुक्ला समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
235 total views, 2 views today