खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी( गढवा) : प्रखंड के सभी 48 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो के द्वारा बताया गया कि सभी मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर जाकर प्रारूप सूची में अपना नाम देख ले । यदि किसी का नाम गलत हो या किसी का नाम हटवाना हो या अपने अपने घर के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना हो तो मतदान केंद्र पर ही बीएलओ के माध्यम से या स्वयं ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं या किसी भी प्रकार की त्रुटि का सुधार कर सकते हैं।बीडीओ गणेश महतो के द्वारा बताया गया की प्रारूप प्रकाशन के साथ ही सभी बूथों पर चुनाव पाठशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित बूथाें के बीएलओ के द्वारा मतदाताओं को चुनाव से संबंधित जानकारी दी गयी। जिसकी सारी तैयारी करते हुए मंगलवार को सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को मतदाता सूची का प्रारूप एवं पोस्टर का वितरण किया गया था।सभी 48 मतदान केंद्रों पर बुधवार को बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया।साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली एवं पदयात्रा भी निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।राजी मतदान केंद्र पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो, प्रमुख आभा रानी,बिससूत्री अध्यक्ष राजेश रजक,मुखिया रिंकू देवी ने संयुक्त रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन किया।मतदाता सूची प्रकाशन में जीपीएस उमेश कुमार,निर्वाचन कार्यालय से अरविंद कुमार गुप्ता बीएलओ अंजनी द्विवेदी,,श्यामराज गुप्ता,कुंज बिहारी यादव,नारद राम,पंकज कुशवाहा,नागेन्द्र यादव,विशेश्वर प्रजापति,मंदीप साह,अवधेश यादव,प्रदीप द्विवेदी,अशोक सिंह,अनिता देवी कश्मीरा बानो, तिलेश्वरी देवी,पूनम देवी,दुर्गावती देवी,मुनि देवी,अजन्ता देवी,उर्मिला देवी,शांति देवी,मिना देवी सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।
218 total views, 1 views today