खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी( गढ़वा ): प्रखंड के राजी पंचायत के +2 उच्च विद्यालय राजी के मैदान में बुधवार को फेज 2 के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन । जिसका शुभारंभ बीडीओ गणेश महतो,डीआरडीए निदेशक दिनेश सुरीन,जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान,प्रमुख आभा रानी,बिससूत्री अध्यक्ष राजेश रजक,उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य,मुखिया रिंकू देवी,उपमुखिया आलोक कुमार,बीडीसी शीलवती देवी, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। जिसमें अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन,कल्याण, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक,जेएसपीएल, कृषि,निर्वाचन,श्रम विभाग सहित कई अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गए।डीआरडीए निदेशक दिनेश सुरीन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित कराना तथा समस्याओं का समाधान कराना है।उन्होंने सरकार की महत्वकांक्षी योजना सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना-सोबरन साड़ी, धोती- लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कंबल वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ शिविर में लगाए गए स्टॉल की जानकारी दी गई।बीडीओ ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को गावँ के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने की बात कही। वही मुखिया रिंकू देवी ने ग्रामीणों को शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल से लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। एवं सरकार द्वारा चलाए गए महत्वपूर्ण योजना के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया।शिविर में लगाए गए स्टालों में आवेदन देने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई।शिविर में 1130 आवेदन प्राप्त हुए।आवेदनों की जांच कर लगभग 600 आवेदन की ऑन स्पॉट स्वीकृति दी गई।मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार,नाजिर शैलेश शर्मा प्रखंड समन्वयक प्रवीण कुमार,अशर्फी राम,आत्मा से जगरनाथ कुमार,प्रधान सहायक सत्यनारायण बैठा, पंचायत सचिव उमेश कुमार,बिजली विभाग से इंदल राम,लेखपाल अशानंदन राम,पंचायत ,रोजगार सेवक कौशल किशोर विश्वकर्मा,समाजसेवी संतोष सिंह ,अरविंद कुमार गुप्ता,मनीष कुमार ,आनंद गुप्ता, सचेत कुमार,सुनील सिंह,अदित्य कुमार,मयंक विश्वकर्मा,कौशलेश शुक्ला,अमरेश चौधर, अमरप्रताप,लल्लू मेहता,संकेत कुमार श्रीवास्तव अदित्य गुप्तासहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
276 total views, 1 views today