गढ़वा: रामकंडा थाना अंतर्गत मनोहर चौक स्थित आदेल शिवा प्राइवेट लिमिटेड हॉस्पिटल का उपायुक्त रमेश घोलप के द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काट किए शुभारंभ।
आपको बताते चलू की श्री घोलप के द्वारा हॉस्पिटल के डायरेक्टर सर्वेश ठाकुर एवं डॉक्टर प्रतिमा कुमारी से बातचीत कर शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने बताया कि अच्छे तरीके से हॉस्पिटल का संचालन करें साथ ही हॉस्पिटल का डॉक्यूमेंट भी चेक किए।
साथी हॉस्पिटल के डायरेक्टर सर्वेश ठाकुर ने बताया कि उपायुक्त सरकार बहुत-बहुत आभार जो कि अपना कीमती समय लेकर यहां पर पहुंचे साथ ही रमकंडा के समस्त ग्राम वासियों को शुक्रगुजार हूं कि मैं आप सभी के आशीर्वाद से ही आप लोगों के बीच य हॉस्पिटल का ओपनिंग हुआ है एवं यहां के समस्त ग्रामीणों ने हमसे जो उम्मीद लगाए हैं मैं उन लोगों को हमसे जितना सहयोग बनेगा मैं उतना करने के लिए तैयार हूं।
मौके पर रंका अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष, डॉक्टर प्रतिमा कुमारी, अमानुउद्दीन अंसारी, शिक्षक मुजाहिद अंसारी, एवं समस्त ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
322 total views, 2 views today