*
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी ( गढ़वा): प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चौरियां में विकास भारती स्वयं सहायता समूह के डीलर मुनी देवी पर कुछ दिन पहले कार्ड धारियों के द्वारा आरोप लगाया गया था कि अगस्त, सितंबर माह का पर्ची निकालकर सिर्फ एक माह की राशन दी है , दूसरी माह का राशन नहीं दी है। उक्त विषय के संदर्भ में कार्डधारियों ने उपायुक्त तथा डीएसओ को लिखित आवेदन दिया था , जिसके आलोक में सोमवार को बीडियो गणेश महतो ने डीलर के घर पहुंच कर इसका सघन जांच किया , जांच में ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप सत्य पाया गया। वही कार्डधारि रामचंद्र चौधरी पिता धनई चौधरी ने एक अहम खुलासा किया है बताया कि मेरा राशन कार्ड में 4 सदस्यों का नाम शामिल है जिसमें हमारा ही मिलता है , जबकि मेरा बेटा स्वर्गीय प्रकाश चौधरी, बहु, तथा पोता का राशन नहीं मिलता है। जबकि उक्त डिलर द्वारा तीनों लोगों का भी राशन उठाव कर लिया जाता है। शिकायतकर्ता में रामचंद्र चौधरी, इंदल चौधरी, प्रहलाद चौधरी, एवं अन्य का नाम शामिल है।
बीडियो गणेश महतो ने बताया कि दो माह का पर्ची निकालकर एक माह का राशन देना नियम संगत नहीं है । इसको लेकर वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
मौके पर पूर्व प्रमुख गोरखनाथ चौधरी, मिथिलेश राम, धनंजय चौधरी, अजय चौधरी, राज कुमार निराला, मनू चौधरी, राजेंद्र चौधरी, नंदन चौधरी, गौरव कुमार, पवन चौधरी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
175 total views, 1 views today