मध्य विद्यालय नगर उंटारी के प्रांगण में झारखण्ड स्थापना एवं अमर भगवान विरसा मुंडा जयन्ती के पवित्र अवसर पर विद्यालय के संकुल साधन सेवी / शिक्षक/ शिक्षिका तथा छात्र , छत्राओं ने अमर बिरसा मुंडा के चित्र को माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर अनेक मनमोहक कार्य क्रम प्रस्तुत किया । इस कार्य क्रम में विद्यालय के बच्चों ने भाषण, चित्र कला एवं संगीत , नृत्य कर मन को मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रागण में अवस्थित सी आर सी कार्यालय प्रधान साधन सेवी श्री सुबोध कुमार ने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर प्रंशसा करते हुए कहा कि अब सरकारी विद्यालय भी निजी विद्यालयों से कम नहीं रहा जिस प्रकार विभिन्न दिवसों पर सरकारी विद्यालय के बच्चे परचम लहरा रहे हैं वह काबिले तारीफ है ।
श्री साधन सेवी ने बच्चों को खूब आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए धन्यवाद दिया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अनिल कुमार ने विद्यालय के बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हम अपने विद्यालय के बच्चों को किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रहने देंगे तथा इनको जो भी संसाधन की आवश्यकता होगी विद्यालय परिवार पूरा करेगा । श्री विश्वकर्मा ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए बोले :- बच्चों ! खूब पढो खूब बढो । शिक्षक राम लला मिश्र ने भगवान बिरसा जयंती पर तथा इनके द्वारा किए गए आंदोलन पर अपना विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित एवं नमन किया गया। कार्य क्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका मीरा कुमारी,अनिता कुमारी, माया कुमारी भगत,शशि कुमारी एवं सुधा कुमारी काफी सक्रिय देखी गई । कार्य क्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को मिठाई खिला कर बधाई दी गई।
199 total views, 1 views today