भंडारिया से सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया हाई स्कूल के स्टेडियम में खेलो झारखंड 2022 का उद्घाटन अंचल पदाधिकारी मदन महली, बीआरसी कार्यालय के बीपीएम रवि कुमार, सीआरपी सत्यनारायण यादव, विजय कृष्णा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अंचल पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है, सिर्फ इसे निखारने की आवश्यकता है ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चे बेहतर खेल की प्रदर्शन कर अपने प्रखंड एवं जिला का नाम रौशन कर सकते हैं। इन बच्चों को थोड़ा प्रोत्साहन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर चयनित बच्चों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भेजा जाएगा । जिला स्तर पर चयनित बच्चों को राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा ।इस खेल में प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों सामिल हुए। इस खेल कूद में 100 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़ ,लंबी कूद, ऊंची कूद भाला फेंक ,गोला फेंक ,फुटबॉल आदि का आयोजन किया गया। इस खेलकूद में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को चयन किया गया है। इस मौके पर शिक्षक कुंवर सिंह ,राम बलीराम ,नितेश कुमार,रतन रंजन ,संतोष केसरी,मंजु कुजुर, सुनील कच्छप, बीआरसी कार्यालय के लेखापाल धनंजय गुप्ता, विनेश्वर सिंह, बीपीएम इंदु विश्वकर्मा, रवि कुमार, बीआरपी शमशेर अंसारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
220 total views, 1 views today