बिशुनपुरा संवादाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड के महुली गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंची प्रमुख दीपा कुमारी न बच्चे मिले न सेविका।
विदित हो की बार -बार ग्रामीणों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र न खुलने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक प्रमुख को दी जा रही थी ।जिसे संज्ञान में लेकर जब प्रमुख दीपा कुमारी ने शिकायत की सत्यता की जांच को लेकर गत शुक्रवार 18-11-2022को औचक निरीक्षण करने विशुनपुरा प्रखंड स्थित अमहर पंचायत के महुली खुर्द पहुंची तो मामले को सही पाई ।आंगनबाड़ी केंद्र पर न बच्चे मिले न सेविका ।ऐसा देख प्रमुख आक्रोशित हो गई और सेविका निर्मला देवी से संपर्क की कोशिश की तो पता चला की सेविका घरेलू काम में व्यस्त थी और जब सेविका को प्रमुख के आने की खबर मिली तो आनन फानन में केंद्र पहुंची जिसे प्रमुख ने कड़ी फटकार लगाई तथा दैनिक पंजी की मांग कर उपस्थिति पंजी जांच की तो पता चला की पिछले दिन भी एक भी बच्चे उपस्थिति पंजी में हाजरी नही बना था न ही पंजी में बच्चो की अनुपस्थिति दर्शाई गई थी ।इससे साफ है की बच्चो की उपस्थिति अपने हिसाब से बनाई जाती है और उनके नाम पर एमडीएम और नाश्ता के पैसे को भी गबन कर लिया जाता है इस बाबत पूछे जाने पर सेविका द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नही दिया जा सका इसके बाद प्रमुख ने उक्त सेविका से स्पष्टीकरण की मांग की और कहा की आपके विरुद्ध विभागीय नियमसंगत कारवाई के लिए क्यों न अनुशंसा किया जाय बताए और अंतिम चेतावनी देते हुए प्रमुख ने कही की मैं इस तरह की लापरवाही अपने प्रखंड में देखना नही चाहती चाहे कोई भी विभाग हो आप जिस काम के लिए मेरे प्रखंड अंतर्गत नियुक्त है उस काम को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करे मैं आपके साथ हूं लापरवाही हमे बर्दास्त नही ।अगर आपसे काम नही हो पा रहा तो अपना जगह खाली करे ।बड़ी तादाद में युवा वर्ग अपने अवसर का इंतजार कर रहे है ।उनको अवसर दिया जायेगा ।
Read Time:2 Minute, 59 Second