पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो धर्मेंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
बिश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत
सिगसिगी बाजार के प्रांगण में रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष माननीय राजकुमार सिंह जी की अध्यक्षता में एवं माननीय मनोहर पासवान अध्यक्ष सिगसिगी शाखा के संचालन में संपन्न हुई उक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की सिगसिगी स्टेशन पर अवस्थित एलसी गेट नंबर- 74 को फ्लाई ओवर ब्रिज या अंडर रेल पास के रूप में परिणत किया जाए उक्त गेट से गाड़ी का परिचालन अधिक व तीसरी रेलवे लाइन निर्माण होने के कारण ज्यादातर बंद की स्थिति में रह रही है जिससे आम ग्रामीण जनता को रोजमर्रा के सामान लेने बच्चों के स्कूल आने जाने किसानों को खेती गृहस्ती करने में काफी कठिनाई हो रही है यहां तक की गेट 20 मिनट से 30 मिनट तक बंद रह रही है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है, दूसरी मांग यह है कि पलामू एक्सप्रेस और सासाराम रांची एक्सप्रेस का ठहराव 2- मिनट के लिए सिगसिगी स्टेशन पर किया जाए ताकि आसपास के ग्रामीण विद्यार्थी व्यापारी प्रत्येक दिन रांची जाकर के वापस हो सके तीसरा प्रमुख मांग यह है कि सिगसिगी स्टेशन के दोनों तरफ रेल द्वारा बनाई गई सड़क को रेल निर्माण कंपनी RVNL व ASHOKA के द्वारा वजनी गाड़ी चलाने के कारण टूट गया है उसका पुनः निर्माण कराया जाए, चौथा मांग है कि सभी पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बना कर जो भाड़ा 3- गुना कर दिया गया है उसे वापस लिया जाए उक्त बैठक में विनय चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष ,मनोज कुमार शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, अनुज कुमार चौधरी शाखा कार्यकारी अध्यक्ष, उपमुखिया हरिनाथ प्रसाद , विनोद पासवान , प्रवीन गुप्ता,रामनरेश चंद्रवंशी, सुनील कुमार तिवारी, लाल बिहारी चौधरी, रंजीत कुमार मधु, शिवकुमार कुशवाहा, गोपीनाथ विश्वकर्मा, लक्ष्मण चौधरी, डीसी चौधरी, संजय गुरु जी, रामनिवास तिवारी ने संबोधित किया तथा सिगसिगी के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह को यह विश्वास दिलवाया की हम सभी आपके साथ हैं आप हमारी मांगों के लिए लड़ें आपके नेतृत्व में फिर से इतिहास दोहराया जाएगा, उक्त बैठक में लगभग 10-गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
531 total views, 1 views today