केतार थाना के पुअनी संजय हेम्ब्रम के नेतृत्व में मंगलवार को कर्पूरी गेट चौक बाजार में जागरूकता अभियान चलाकर गवाहों की सुरक्षा के लिए प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान पुअनी संजय हेम्ब्रम ने कहा कि दोषी को सजा दिलाना कानूनी अधिकार है। इसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गवाह लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हैं, उन्हें अब डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। पुलिस उन्हें पूरी तरह सुरक्षा देगी और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। कर्पूरी गेट चौक बाजार प्रांगण में पुलिस द्वारा बैनर लगाकर गवाहों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोग जागरूक बने और समाज को अपराध मुक्त बनाएं। इस मौके पर सुरेन्द्र उराव, नरसिंह सिंह, सुरेंद्र भगत, चौकीदार राकेश कुमार पासवान सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
182 total views, 2 views today