Read Time:1 Minute, 2 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना प्रखंड के सिलीदाग पंचायत की मुखिया अनीता देवी द्वारा गुरूवार अपने पंचायत के गरीब ,असहाय,वृद्ध विधवा,व्यक्तियों के बीच अपने निजी खर्च से 65 कम्बलों का वितरण किया गया l जहां मौके पर उप मुखिया सुनीता देवी,वार्ड,सदस्य प्रदीप राम ,दिलवा देवी,अंजली देवी,हीरा विश्वकर्मा,राजू रंजन सिंह, कर्म देव बैठा,बासुदेव चौधरी,मुन्ना कुमार,बिशनाथ बियार,प्रेम शंकर बियार,मुकेश ठाकुर, बिशुन देव ठाकुर,चंद्रिका ठाकुर,रघुनाथ साह,गंगा चंद्रवंशी,परशु मेहता,एवम काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे l