बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम मधुरी में ख्वाजा गरीब मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 801वां उर्स मे चादर पोशी करने जा रहे लोगों को माधुरी अल्पसंख्यक कमेटी के लोगों ने फूल- माला पहनाकर रवाना किया। कमेटी के सदस्य हशमत अंसारी ने बताया कि अजमेर शरीफ जाने के बाद ख्वाजा गरीब मैनुद्दीन चिश्ती के जिसने भी चौखट चूमी, वह खाली हाथ नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि रहमत और बरकतों का ‘रमजान’का पाक महीना चल रहा है। रमजान महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग एक माह तक रोजा रखते हैं और इबादत मांगते हैं। इस दौरान वे कई जगह पर चादर पोशी भी करते हैं ,रहमत और बरकत के लिए दुआ भी मांगते हैं।उन्होंने बताया कि मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह पर किसी भी समुदाय, धर्म , गरीब, अमीर के लोग चादर पोशी करने के लिए जाते हैं। बताया जाता है कि सभी लोगों पर उसके रहम-ओ- करम का नूर बराबरी से बरसता है। राजा हो या रंक ,हिंदू हो या मुसलमान जिसने भी उसकी चौखट चुम्मी खाली हाथ नहीं लौटा। रमजान के इस महीने में चादर पोशी करने जा रहे हैं लोगों में हाफिज अख्तर रजा, तकरीम अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, डॉ. शमीम अंसारी, जहीर अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी का नाम शामिल है। इस मौके पर माधुरी कमेटी के सदर हशमत अंसारी, तौफीक अहमद, सद्दाम अंसारी, सलीम अंसारी, हसमत अंसारी, मुबारक हुसैन, सदीक अंसारी इत्यादि कमेटी के लोग उपस्थित थे।
128 total views, 2 views today