धुरकी से बैजनाथ राम की रिपोर्ट।
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाला पंचायत में पोखरिया टोला झरवा पहाड़ के निकट खुटिया, रक्सी, पंचायत के सीमा पर लगभग डेढ़ एकड़ खेत मे अफीम की खेती को अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार केसरी, सीओ अरूण कुमार सिंह, व थाना प्रभारी सदानंद कुमार, अपने दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर शुक्रवार को प्रतिबंधित अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया है।
इस संबंध मे अनुमंडल पुलिस अधिकारी सीओ व थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर गुप्त सूचना मिली थी की खाला गांव के झरवा पहाड़ स्थित जैनूल अंसारी के घर के समीप डेढ़ एकड़ उपजाउ भुमि मे अफीम की विधिवत तरिके से खेती की गई है।
वहीं इसके बाद अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार केसरी व सीओ अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सदानंद कुमार व राजस्व उपनिरीक्षक अंचल के अमीन बीएओ अंबुज कुमार पुलिसबल के साथ खाला गांव के झरवा पहाड़ स्थित जैनुल अंसारी के घर के निकट पहुंचे तब पुलिस प्रशासन को जैसी गुप्त सूचना मिली थी ठीक उसी के अनुरूप डेढ़ एकड़ उपजाउ भुमि मे बहुत ही विधिवत तरिके से अफीम का खेती लहलहा रहा था, वहीं उसी अफीम के लहलहाते हुए खेत को सिंचाई करने के लिए बगल मे मनरेगा से कुआं का निर्माण भी किया गया है, और उसी कुंएं के पानी से अफीम की खेती का सिंचाई करने के लिए विद्युत से चलने वाला मोटर और डीजल से चलने वाले सिंचाई पंप भी लगाया गया था, इधर डेढ़ एकड़ उपजाउ भुमि मे अफीम का हरा भरा खेती देखकर धुरकी पुलिस-प्रशासन भी आश्चर्यचकित थे। वहीं डेढ़ एकड़ मे लगे अफीम के फसल मे कली निकल चुके थे और अधिकांश पौधो मे फूल भी खिल रहे थे. इधर अनुमंडल पुलिस अधिकारी जिस जगह इसकी खेती की गई थी मकान के मालिक का नाम पूछा गया तो बताया गया की जैनूल अंसारी का मकान है, और घर के परिजनो ने बताया की अभी वह घर पर नही हैं।
इधर खाला गांव मे डेढ़ एकड़ भुभि मे अफीम की खेती की सूचना पुरे क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई, वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधी साबीर अंसारी भी हैरत मे थे की जिस अफीम की खेती की खबर वह देश के विभिन्न राज्य और जिले से समाचार और न्युज के माध्यम से सुनते थे, वही अफीम उनके पंचायत मे भी बड़े पैमाने पर विधिवत तरिके से किया जा रहा है, अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया की अफीम को नष्ट किया जा रहा है और उक्त भुमि का भूस्वामी कौन है इसकी छानबीन चल रही है, इसमे जो भी शामिल हैं तथा इसका तार कहां तक जुड़ा है उसका भी जांच चल रहा है. सीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया की अफीम की खेती करना पुरी तरह से गैरकानुनी है तथा यह भुमि किस प्रकार का है इसका वह अपने राजस्व कर्मियों के माध्यम से सत्यापन करने मे जुटे हैं। थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया की उन्हें जैसे ही इसकी सुचना मिली थी वह तत्काल अपने वरीय पुलिस अधिकारियों को सुचना दिए इसके बाद जैसे ही पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पुलिस अधिकारी के द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया वह उसपर त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। अफीम की विधिवत खेती कौन कर रहा है इसकी भी छानबीन की जा रही है।

Read Time:4 Minute, 45 Second