0 0
Read Time:5 Minute, 4 Second

गढ़वा से नवनीत कुमार की रिपोर्ट

परिश्रम और आत्मबल का प्रतिफल है- परीक्षा
परीक्षाभय नहीं परीक्षामय बनें
जीएन कॉन्वेंट स्कूल(10+2) में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का भव्य आयोजन
सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्थानीय स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्कूली छात्र छात्राओं के बीच परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नवीं, दशमी, ग्यारहवीं और बारहवीं के समस्त बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर मॉडल,पोस्टर मेकिंग, निबन्ध और ओजपूर्ण भाषण देकर अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निदेशक मदन केशरी ने कहा कि परीक्षा एक उत्सव है। यह परिश्रम और आत्मबल का परिचायक है। छात्र छात्राएं जितना ही तनावमुक्त होकर परीक्षा में शामिल होंगें उतना ही उन्हें अच्छा परिणाम प्राप्त होगा।
वर्तमान समय में शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति सफलता को प्राप्त कर सकता है। ऐसे में विद्यार्थियों को आगे की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद आवश्यक हो जाता है।इस पहल के तहत परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों का बढ़ा हुआ तनाव कम होगा साथ ही इसके माध्यम से बच्चों का बोर्ड परीक्षा को लेकर बढ़ने वाला डर भी दूर होगा। बच्चों के जीवन में अभिभावक और शिक्षक की अहम भूमिका है।ये ही दोनों उनके भावी जीवन की दिशा को तय करते हैं।परीक्षा एक अवसर की तरह लेना चाहिए जिसमें अच्छी सफलता पाने के बाद विद्यार्थियों के जीवन में एक नई मुकाम हासिल करने का ज़मीन तैयार होता है।समय समय पर स्कूल द्वारा इस तरह के कार्यक्रम होते रहै हैं।प्राचार्य महोदय ने कहा कि छात्रों को हमेशा कुछ नया सीखने के साथ साथ अपने अंदर के विद्यार्थी को हमेशा जीवित रखना चाहिए।प्रातःकाल विद्यार्थियों के पढ़ने का सबसे अच्छा समय होता है लेकिन उनको जब कभी भी समय मिले तो पूरे मन से पढ़ना चाहिए। छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए । कभी भी असफल होने का न सोंचे हमेशा सकरात्मक विचार रखने चाहिए । परीक्षा में मिलने वाले अंको से घबराना नही चाहिए क्योंकि वो सिर्फ एक नंबर होते है ज़िंदगी नहीं ।इस प्रकार प्राचार्य महोदय ने छात्र जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और अपने अनुभव भी साझा किए ।
विभिन्न कार्यक्रमों में चयनित छात्र – छात्राओं
की सूची – भाषण प्रतियोगिता में प्रथम माही कुमारी वर्ग दशम , द्वितीय दिव्यांजली शुक्ला वर्ग द्वादंश , तृतीय सृष्टी आनंद वर्ग एकादश एवं निलिमा कुमारी । पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम विद्या कश्यप , द्वितीय सृष्टि आनंद एवम तृतीय आकाश पांडेय । वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रथम विद्या कश्यप , दिव्यादीप सोनी , तानुप्रिया एवं माही कुमारी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा । निबंध प्रतियोगिता में माही कुमारी , सिद्धि केशरी एवम आयुषी कुमारी क्रमशः प्रथम , द्वितीय और तृतीय रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विनय दुबे , संजीव कुमार , मुकेश भारती , खुर्शीद आलम , नरेंद्र सिन्हा , नीरा शर्मा , सरिता दूबे , सुषमा केशरी , उज्जवल शुक्ला , शिवानी कुमारी , सुषमा तिवारी , रिज़वाना शाहिन , सुनीता कुमारी एवं संतोष प्रसाद की भूमिका सरहानीय रही ।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *