राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर के 56वें जन्मदिन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवाओं ने 6 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले युवाओं ने कहा कि करीब तीन दशक से समाज सेवा के क्षेत्र में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सक्रिय है। गढ़वा की राजनीति में उन्होंने राजनेताओं को सिखाया कि समाज सेवा ही राजनीति की पहली सीढ़ी है तथा गढ़वा जिला में एक राजनीतिक व्यक्ति के रूप में उन्होंने रक्तदान के प्रचलन को प्रारंभ किया। मंत्री मिथिलेश ठाकुर खुद रक्तदान करते हैं तथा अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने का काम करते हैं। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता उन्हें रक्त उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करते हैं। गढ़वा के सदर अस्पताल से लेकर रांची के रिम्स तक जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। व्हाट्सएप ग्रुप एवं समूह के माध्यम से हर जरूरतमंद तक रक्त पहुंचाने की जिम्मेदारी खासकर झामुमो युवा टीम निभाती है। इनमें से कुछ रक्तदाता पिछले कई वर्षों से मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के जन्मदिन पर रक्तदान करते आ रहे है। रक्तदान के पश्चात युवाओं ने कहा कि रक्तदान करके अच्छा लगता है, रक्तदान जीवनदान है। समाज में जरूरतमंदों को रक्तापूर्ति के लिए रक्तदान के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान करने वालों में जिला प्रवक्ता धीरज दुबे, रंथा नायक, राजा सिंह, विवेक सिंह, मयंक द्विवेदी, नवीन तिवारी मौजूद थे।
