Read Time:1 Minute, 13 Second
सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर में अपने 56वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर गढ़देवी मंदिर में पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना किया। धर्मपत्नी चंचला ठाकुर एवं दोनों बेटी प्रत्यक्षा एवं प्रत्याशा के साथ मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मां गढ़देवी की विधिवत पूजा एवं आरती किया तथा चिनिया मोड़ स्थित काली मंदिर में मत्था टेका। मां गढ़देवी के मुख्य पुजारी राजन पांडे ने मंत्री मिथिलेश को जन्मदिन के शुभ अवसर पर तिलक लगाकर अपना आशीर्वाद दिया तथा मंदिर परिसर में मौजूद पत्रकार बंधुओं ने मंत्री मिथलेश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री मिथलेश ने कहा कि ईश्वर के आशीर्वाद से ही आज गढ़वा के लोगों की सेवा कर पा रहा हूँ।
