मेराल से राजकुमार साह की रिपोर्ट
मेराल : गढ़वा जिले के प्रसिद्ध श्री ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला मेला में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही दूसरे जिलों व पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु का सुबह से ही ब्रह्म बाबा स्थान पर पहुंचने लगे थे। मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं का माघ पूर्णिमा के अवसर पर ब्रह्म बाबा स्थान पर सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने तथा पूजन करने से मन्नत पूरी होती है। तभी तो गढ़वा जिला के साथ-साथ झारखंड के अन्य जिलों सहित बिहार, उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष यहां अपनी मन्नत को लेकर आते हैं और मन्नत पूरी होने पर अगले वर्ष यहां भगवान सत्यनारायण की कथा सुनते हैं, साथ ही मिट्टी का घोड़ा, नारियल व जनेऊ आदि चढ़ाते हैं। यहां मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भी आयोजन कराया जाता है। साथ ही माघ पूर्णिमा की शाम में श्री ब्रह्म बाबा वरशिप मैनेजमेंट कमिटी द्वारा भव्य मंगला श्रृंगार आरती का विराट आयोजन किया जाता है।