पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा माननीय राष्ट्रपति जी के अभिभाषण के विषयों पर आयोजित कार्यक्रम के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा जिला के विभिन्न स्थानों क्रमशः शक्ति केंद्र जाटा के बूथ संख्या 215, मेराल प्रखंड के शक्ति केंद्र गोंदा बूथ संख्या 72, रमना प्रखंड के शक्ति केंद्र सिलीदाग बूथ संख्या 318 एवं शक्ति केंद्र वार्ड नं० 9 बूथ संख्या 119 पर देश के माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा 31 जनवरी 2023 को संसद के संयुक्त अधिवेशन में दिए गए अभिभाषण को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ पढ़कर सुनाया गया। उक्त अभिभाषण में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में किए मुख्य कार्यों एवं गरीब कल्याण को प्राथमिकता, अर्थव्यवस्था में तेजी, विकसित भारत का विजन, आजादी के 75 वर्ष से प्रारंभ हुए अमृतकाल की हमारी प्राथमिकता एवं समस्याओं का स्थायी सामाधान की ओर बढ़ रहे सफल प्रयास और वैश्विक सहयोग के आधार के रूप में भारत के उदय का उल्लेख किया गया है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अलखनाथ पांडेय, गढ़वा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी, जिला सांसद प्रतिनिधि श्री प्रमोद चौबे, श्री मिथलेश तिवारी, चन्द्रमणी पाठक, श्री मुकेश चौबे, श्री सुरेंद्र राम, श्री बीरबल मेहता, श्री भोला विश्वकर्मा, श्री प्रेमलाल दिवाना, मुखिया श्री उदय कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती राजो देवी एवं बूथ समिति, पन्ना प्रमुख के सदस्यगण एवं भारी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
219 total views, 2 views today