*मेदिनीनगर पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट ***
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, पलामू के तत्वावधान मे एक आम बैठक जेलहाता स्थित जिला कार्यालय मे हुई । जिसमे संगठन के विस्तार तथा मुख्य रूप से रामनवमी के अवसर पर कार्यक्रम करने पर चर्चा हुई । सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 मार्च 23 (रामनवमी) को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, पलामू के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा स्थानीय स्वागत होटल के निकट एक पंडाल लगाकर आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा । साथ मे चना, बादाम, किशमिश तथा गुड़ का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम जुलूस के दौरान लगातार चलता रहेगा ताकि रामभक्तो को असुविधा न हो । युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री राजेश कुमार ने अपने सदस्यो के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। कार्यक्रम मे होने वाले व्यय को सभी सदस्य आपस मे मिलकर वहन करेंगे । बैठक मे प्रदेश सचिव द्वय श्री अरूणजय नारायण सिंहा तथा स्नेह रंजन श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुबोध प्रसाद, संगठन मंत्री संजय शरण, वैवाहिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रवी कुमार सिंहा, युवा अध्यक्ष राजेश कुमार, वरिष्ठ सदस्य शरद शरण, संजय राज आदी उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमल किशोर एवं संचालन महासचिव लाल बहादुर सिंहा ने किया ।
112 total views, 3 views today