Read Time:1 Minute, 6 Second
हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
*हुसैनाबाद(पलामू ): चैती छठ को लेकर नगर पंचायत के चेयरमैन शशी कुमार ने शहर के मुख्य छठ घाट बाबा भाष्कर मंदिर तालाब का निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होंने साफ सफाई से लेकर तालाब में शुद्ध सोन का पानी सप्लाई के द्वरा भरवाने का काम किया,इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि छठ पर्व नही आस्था व उपासना का महापर्व हैं और जपला में अब काफी मात्रा में व्रतधारी होने लगे है इसलिए मैं समय से पूर्व सभी तैयारी को कर लिया ताकि व्रतियों को परेशानी ना हो और साफ पानी मिल सके।मौके पर मन्ना कुमार,युगेश गुप्ता,राजा पटेल,बीरेंद्र क्रांतिकारी, आदि कई लोग उपस्थित थे।
111 total views, 2 views today