धुरकी प्रखंड से संवाददाता रवि प्रकाश केसरी का रिपोर्ट
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 27 मार्च को धुरकी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया मेले का उद्घाटन प्रमुख शांति देवी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार थाना प्रभारी सदानंद कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सही आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं ग्रामीण उपस्थित थे मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई विभागों के स्टाल अलग-अलग लगाए गए हैं जिसमें कुष्ठ रोग मोतियाबिंद शुगर बीपी हिमोग्लोबिन एचआईवी आदि की जांच किए जा रहे थे इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कुल 300 मरीजों की जांच कर दवा दी गई इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह थाना प्रभारी सदानंद कुमार ब्लॉक प्रमुख शांति देवी के अलावा काफी संख्या में प्रखण्ड वाशी उपस्थित थे।
Read Time:1 Minute, 41 Second
