कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सामाजिक सुरक्षा निर्देशक गढ़वा नीतीश निशांत जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार केंद्र के जिला सलाहकार समिति सदस्य राम आशीष तिवारी जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह शिक्षक नवनीत कुमार मेहता ,सुशील कुमार, सत्येंद्र राम एवं केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी मोहसिन हाशमी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित एवं स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया इस दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि नीतीश निशांत जी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण व पेंशन से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि स्वयंसेवकों का यह दायित्व बनता है कि अपने स्तर से क्षेत्रों में पेंशन से जुड़े हुए मामले को अपने प्रखंड मुख्यालय लेकर जाएं एवं उनका निवारण करने में विभाग का सहयोग करें ताकि सरकार का जो लक्ष्य है उसे प्राप्त किया जा सके जिला खेल पदाधिकारी ने युवाओं को खेल एवं फिटनेस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि समय-समय पर खेल विभाग के द्वारा युवाओं में खेल संबंधित कला को निखारने के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है खेल संघ का यह उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों से इस शिविर के माध्यम से अच्छे खिलाड़ी तैयार कर उसे राज्य स्तरीय टीम में शामिल कराया जा सके जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी ने युवाओं को घोस्ट बीमारी से बचाव और कुष्ठ बीमारी के लक्षण के बारे में विस्तार से बताते हुए उपस्थित युवाओं से अपने क्षेत्र के लोगों को भी जागृत करने का अनुरोध किया जिला सलाहकार समिति सदस्य राम आशीष तिवारी ने युवाओं को आत्मनिर्भरता के बारे में विस्तार से बताया नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी मोहसिन हाशमी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़कर युवा राजनीतिक सामाजिक स्वालंबन एवं खेलकूद के क्षेत्र में अपनी पहचान बना कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं इस दौरान पूर्व में बेहतर कार्य किए हुए केंद्र के स्वयं सेवकों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया मौके पर उपयुक्त के साथ MTS रमेश कुमार पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमरेंद्र कुमार अभिषेक चौबे प्रदीप कुमार स्वयंसेवक कल्पना तिवारी कुमारी पूजा सिंह सूफिया खातून पीयूष चौबे , देवेंद्र सिंह, अनूप सिंह, नरेंद्र सिंह, किरण कुमारी, शारदा कुमारी, सरस्वती कुमारी, रविंद्र कुमार देवव्रत नारायण सिंह सहित स्वयंसेवक एवं युवा मंडल व महिला मंडल के सदस्य मौजूद थे
