साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के आज टीकाकरण अभियान आज चलाया गया ।
देश में कोविड टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत सी बी एस ई से मान्यता प्राप्त साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल गढ़वा में 15से 18 वर्ष के आयु के 100 से ज्यादा विद्यार्थियो का टीकाकरण किया गया ।टीका लगवाने को लेकर विद्यार्थियो में बहुत ही उत्साह देखने को मिला ।टीका लगवाने समय विद्यार्थियो में कोइ घबराहट या भय नहीं दिखा और वैक्सीन लेने के बाद उन बच्चो ने अन्य बच्चो को भी वैक्सीन लेने हेतु आग्रह किया ।
स्कूल के प्राचार्य श्री आर. के शुक्ला ने विद्यार्थियो को वैक्सीन का महत्व बताया और कहा कि टीकाकरण ही कोविड से बचने का अंतिम उपाय है । कक्षा दशवीं की छात्रा रोशनी सिंह ने सभी दोस्तों से आग्रह किया की आप लोग भी कोवीड का टीका अवश्य लगवा ले ।
यह टीका करण टीका एक्सप्रेस गढ़वा के ओर से सभी विद्यालयों में घूम घूम कर लगाया जा रहा है इसके जिला कोर्डिनेटर सूरज आनंद जी ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों का बहुत ही अच्छा तरीके से वैक्सीन कैंप में सहयोग किया गया । विद्यालय के निदेशक आर एन सिंह जी ने बताया कि मेरे इस विद्यालय में सभी छात्रों के आलावा सभी शिक्षक भी वैक्सीन ले लिए है ।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण भूमिका रही है
निदेशक आर एन सिंह धनंजय उपाध्याय रंजित उपाध्याय ,ललन झा ,आर पी पांडेय मिथिलेश सिन्हा ,शेखर कुमार ,उमाशंकर ,अविनाश ,रवि ,योगेंद्र अमलेश ,निलेश ,अनुप ,आशा राय ,चांदनी ,संजू ,शालिनी ,चंदा ,चंदन ,अमलेश संतोष कुमार अनिल कुमार आदि सभी शिक्षक उपस्थित थे ।
874 total views, 3 views today