छत्तीसगढ़ से आए हुए व्यक्ति की गढ़वा में हुई मौत
गढ़वा से बड़ी खबर आ रही है जहा छत्तीसगढ़ से गढ़वा शादी समारोह में आए 40 वर्षीय व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। आपको बता दें कि गढ़वा शहर के नवादा मोड़ पर एक शादी समारोह में शामिल होने आए छत्तीसगढ़ से 40 वर्षीय दिलीप चौधरी नामक व्यक्ति की मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
वही घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम नवादा गांव निवासी अनिल चौधरी की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होने दिलीप चौधरी छत्तीसगढ़ से गढ़वा आया हुआ था। उसी दौरान वह बाथरूम में जा रहा था। तभी अचानक बाथरूम में गिरने से वह बेहोश हो गया। और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई।
