Read Time:1 Minute, 21 Second
पलामू जिला ब्यूरो लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पलामू जिला से बड़ी खबर आ रही है जहां पलामू जिला के उंटारी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे चार ईट भट्ठे चिमनी को खनन टास्क फोर्स ने ध्वस्त कर दिया। आपको बताते चलें कि गुरुवार को पलामू उपायुक्त के निर्देशानुसार पलामू डीएमओ आनंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे चार चिमनी भट्ठों को ध्वस्त करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है जिसमें As भठ्ठा मालिक सुनील सिंह पिता स्वर्गीय नागेंद्र सिंह, JB भठ्ठा मालिक सुनील सिंह पिता स्वर्गीय अनुरूद सिंह, हरि ब्रिक्स अरुण तिवारी ,(मंटू )तिवारी, पिता लालमुनि तिवारी माँ ब्रिक्स प्रफुल्ल कुमार सिंह (सोनू )सिंह पिता देवेन्द्र सिंह का नाम शामिल है।
646 total views, 2 views today