Read Time:1 Minute, 22 Second
चतरा ज़िले के लावालौंग थाना क्षेत्र में पलामू से अपराध की घटना को अंजाम देने आ रहे तीन अपराधियों को पुलिक ने गिरफ्तार किया है।
लावालौंग थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चाको नदी पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। जहां बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में विदेश कुमार गंझू, सत्येंद्र गंझू और सत्येंद्र भारती का नाम शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड पिस्टल, बाइक और दो मोबाइल सेट बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि गिरफ्तार अपराधी एक स्पाई की हत्या करने के इरादे से पलामू से चतरा आ रहे थे। तभी इसकी जानकारी एसपी राकेश रंजन को लग गई और एसपी के निर्देश पर लावालौंग थाना क्षेत्र के चाको नदी पुल पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अपराधियों को पकड़ लिया गया।