*
*पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट ***
पलामू (पलामू) : जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड में कई विभागों का कामकाज वर्षों से प्रभार में ही चल रहा है जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।अंचल में तीन चार वर्षों से सीओ का पदस्थापन नहीं होने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास सीओ का प्रभार है। वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का भी प्रभार प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास है ।प्रखंड कल्याण में भी कोई पदाधिकारी नहीं है जिसका प्रभार जनसेवक के पास है प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी भी प्रखंड में कोई नहीं है प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी भी प्रखंड में कोई अता पता नहीं है। कनीय अभियंता पेयजल स्वच्छता का भी प्रभार में ही चल रहा है और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी प्रभार में है पंचायत राज पदाधिकारी भी प्रभार में ही चल रहा है जिससे आमजन को सही से पता भी नहीं चल रहा है कि कौन विभाग के कौन पदाधिकारी प्रभार में है तो आप सोच सकते हैं कि लोगों का कामकाज कैसे चल रहा होगा।