अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -चुनाव के एक वर्ष पूरा होने पर सिलीदाग मुखिया अनीता देवी अपने पंचायत के लोगों के साथ की समीक्षा बैठक l
शपथ ग्रहण के एक वर्ष पूरा होने पर सिलीदाग मुखिया अनीता देवी ने पंचायत सचिवालय में अपने पंचायत के लोगो के साथ समीक्षा बैठक की l
जहां पंचायत में हुए कार्यों का लेखा- जोखा अपने जनता के बीच रखी ।साथ ही लोगों को एक वर्ष में हुए कार्यों जैसे पेंशन,नाली,रोड,पुल,जल नल,चापाकाल मरम्मती, जलमिनार मरम्मती , एवं पंचायत के द्वारा किए गए मामले निपटारा के बारे में सभी को जानकारी दी l साथ ही पंचायत को और बेहतर कैसे बनाया जाए इस पर चर्चा किया गया l एवं सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइन के बारे में भी लोगो को अवगत कराया l उक्त मौके पर वार्ड सदस्य शैलेंद्र सिंह,प्रदीप कुमार,हीरा विश्वकर्मा,प्रदीप सिंह,अवधेश ठाकुर,सतेंद्र पाल,राकेश चंद्रवंशी,लाल जी सिंह,भूखन राम, सुरेंद्र राम, विनय चंद्रवंशी सुरुज देव उरांव एवं काफी संख्या में लोग मौजूद थे l
717 total views, 3 views today