भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में मुसलमानों का त्याग और बलिदान की पर्व ईद उल अजहा( बकरीद) संपन्न हो गया । इस मौके पर ईदगाह और मस्जिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। करचाली जामा मस्जिद में मौलाना इकबाल अहमद, भंडरिया मस्जिद में मौलवी हदीस अहमद, चिरैयाटांड़, मदगड़ी मस्जिद इमाम साहब ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ाई। ईद के नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर बकरईद की मुबारकबाद पेश की। अमन शांति के लिए दुआ की गई। ईदगाह और मस्जिद से लौटकर लोग अपने घरों में बकरे की कुर्बानी पेश की। फिर खाने खिलाने का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। लोग एक दूसरे के घरों में पहुंचकर बकरीद की सिरनी का आनंद ले रहे थे। इस पर्व को लेकर बच्चे बूढ़े जवान सभी लोगों में काफी उत्साह देखी जा रही थी । लोग सुबह उठकर नहा कर नए कपड़े पहनकर ईदगाह की ओर चल दिए थे । मौके पर हाजी सल्लमत्तुल्ला, हाजी अमीन, हाजी सलीम, हाजी वाजुद्दीन, जुबेर नसीम, हाफिज व कारी अशफाक आलम, हाजी तनवीर आलम, सहित अन्य लोग का सामिल शामिल थे।