वनवासी कल्याण केंद्र , रंका इकाई के द्वारा दूसरी सावन माह के प्रथम सोमवारी पर निकाली गई विशाल जलाभिषेक शोभा यात्रा । ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वाधान में सावन माह की इस पावन बेला में अनुमंडल मुख्यालय स्थित एवम सुदुरवर्ती क्षेत्राें से आए हुए भोलेबाबा के भक्त जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों , बालिकाओं , एवम महिलाओं की संख्या थीं सभी भक्तों के द्वारा जलाभिषेक शोभा यात्रा में शामिल हो कर भोले बाबा की जय , बाबा नगरिया दूर है जाना जरुर है । चलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया है । एवम बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा है । जैसे उत्साही एवम भक्तिमय पूर्ण जयकारा के साथ बर मुहल्ला, चौधरी मुहल्ला , गढ़देवी मुहल्ला, भगवती मंदिर , थाना मोड़ , सुभाष चन्द्र बोस मुहल्ला , में भ्रमण करते हुए रंका बड़ा बागीचा के बलवानंद कुआ से पात्र में जल भरकर श्री रघुनाथ अखाड़ा परिसर होते हुए रंका मुख्य बाजार बस स्टैंड स्थित शिवालय में बाबा भोलेनाथ पर सभी के द्वारा जलार्पण कर भोलेनाथ से मनचाहा वरदान प्राप्त किया । आचार्य भोलानाथ शास्त्री के द्वारा सभी को विधि विधान के साथ संकल्प कराया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी श्याम सुन्दर प्रसाद , विश्व हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष सुलपानी सिंह , वनवासी कल्याण केंद्र के प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर दीनानाथ चौधरी , संरक्षक राम अवतार साव , रंका कला पंचायत की पूर्व मुखिया श्री मति महिमा गुप्ता , संरक्षक सुनील माली ,अनूमंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश दास ,रामनवमी पूजा समिती के उपा अध्यक्ष विवेक चौधरी , समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार, पवन पांडेय , रानू राज कमल सिंह , सौरभ कुमार सिंह , मोहित चौधरी , कन्हाई सिंह , किशोर सोनी , प्रेमचंद प्रसाद, संजय सिन्हा , उपेन्द्र चंद्रवंशी , दिनेश चंद्रवंशी , शुभम झा , विक्की कुमार ,आलोक कुमार , विवेक सोनी , सचिन मोदनवाल , गणेश कुमार , अनिल मधेशिया , अनिमेष सोनी , शिवम सोनी , पुकुन कुमार , जीतू चौरसिया, जीतू कुमार , विश्वनाथ साव सहित काफी संख्या में भक्तगण सामिल थें ।