परवेज आलम का रिपोर्ट नौडीहा बाजार से
पलामू :जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान एवं सदस्य मो0 परवेज आलम ने संयुक्त रूप से मनरेगा लोकपाल को आवेदन देकर नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत चल रहे मनरेगा योजनाओं को उच्च स्तरीय जांच की मांग की है । वही बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान ने बताया की नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजनाओं में इस कदर अनियमितता हो रही है कि लाभुक को पता भी नहीं है और उसके नाम से योजना के नाम पर राशि की निकासी कर ली जाती है और भेंडरो द्वारा 35% तक कमीशन खुलेआम ली जा रही है वहीं बीस सूत्री सदस्य मो0 परवेज आलम ने कहा कि जाॅब कार्ड धारी को पता तक नहीं होता है कि योजना किसका है कौन सा योजना है और उनके नाम पर डिमांड मार कर पैसा निकाल लिया जाता है और इन सारे खेल पदाधिकारी के मिली भगत से हो रही है जिस पर मनरेगा लोकपाल ने कहा कि नौडीहा बाजार प्रखंड में बहुत जल्द उच्च स्तरीय जांच होगी और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।