Read Time:1 Minute, 2 Second
कितनी अच्छी बात है की आज के बच्चे अपने जन्मदिन के अवसर पर अच्छे कार्य करने के लिए कृत संकल्प है इसी क्रम में आज रिंकू केसरी पिता अशोक प्रसाद केशरी ताईद इनके द्वारा थैलिसमिया पीड़ित की जान बचाई गई ।
आज 10 September 2023 को केसरवानी वैश्य सभा के बैनर तले रिंकू केशरी ने अपने जन्मदिन पर थैलिसमिया पीड़ित सुधीर सिंह के बच्चे को ब्लड डोनेट कर उसकी जान बचाई इसके लिए रिंकू केशरी बधाई के पात्र हैं इस मौके पर मुख्य रूप से समाज के अध्यक्ष संतोष केशरी, समाजसेवी सुशील केशरी,महामंत्री राजेश केशरी महामंत्री प्रदीप केशरी मंत्री अमित केशरी, मनीष केशरी एवम अन्य लोग उपस्थित थे।
