गढ़वा पुलीस को मिली बड़ी कामयाबी,
पुलीस ने रवि रंजन हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए दो हथियार के साथ छह अपराधियों को किया गिरफ्तार
पहले रविरंजन हत्याकांड के बारे में आपको बता दें.. रवि 19 फ़रवरी को पिकअप लेकर गढ़वा से चिनिया जा रहा था इसी क्रम में उसकी हत्या कर चीनिया थाना क्षेत्र के चपकली जंगल में फेक दी गई थी।
पुलिस ने अनुसंधान करते हुए इसके केस का खुलासा किया है। अपराधियो ने साजिश के तहत रवि को फोन कर गाड़ी बुकिंग के नाम पर गढ़वा से चिनिया बुलाया। पहले से घात लगाए अपराधियों ने बीच रास्ते में उसे रोका। अपराधियो ने उसकी गाड़ी लूटना चाहा लेकिन इसका विरोध करने पर उसकी हत्या कर शव को जंगल में छुपा कर दिया। फिर लूटे हुए पिकअप वाहन को सत्य पासवान के जरिए रिंकू पासवान को बेचने के लिए दे दिया. फिर रिंकू पासवान लूटा हुआ पिकअप को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी विकास सिंह को 2लाख में बेच दिया.
अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में 26 फरवरी को पुलीस टीम को गुप्त सूचना मिला था कि इस कांड को अंजाम देने वाला 3 अपराध कर्मी एक बाइक पर सवार होकर झालुआ गांव में मस्जिद से आगे एक पेड़ के पास बैठा हुआ है, तथा पुनः किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना मिलने के पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पुलीस पहुंचकर घेराबंदी कर दिया गया। छापामारी के क्रम में तीनों अपराधी पुलिस वालों को देखते ही भागने लगे. दो अपराधियों को मौके से पकड़ा गया और एक अपराध कर्मी बाइक से भागने में सफल रहा । इसके बाद हत्या की पूरी कहानी सामने आई।
गिरफ्तार लोग में गढ़वा , पलामू उतर प्रदेश के गाजीपुर जिले के हैं।
हत्या में प्रयुक्त हथियार व गोली को अरविंद प्रसाद गुप्ता तथा मुनेश्वर सिंह से खरीदा था. हथियार खरीदने बिक्री करने वाले दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 315 बोर का दो खाली खोखा तथा लूटा हुआ पिकअप वाहन एवं चार मोबाइल फोन बरामद किया है।

Read Time:3 Minute, 6 Second