नए उपायुक्त घोलप रमेश गोरख ने किया पदभार ग्रहण!
गढवा जिले के 31वें उपायुक्त के रूप में श्री घोलप रमेश गोरख ने प्रभार ग्रहण किया
निवर्तमान उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक ने नव पदस्थापित उपायुक्त को पदभार सौंपा
गढ़वा जिले के 31वें उपायुक्त के रूप में आज दिनांक 2 मार्च 2022 को श्री घोलप रमेश गोरख, भा0प्र0से0 ने पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय स्थित उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में निवर्तमान उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक एवं नवपदस्थापित उपायुक्त श्री घोलप रमेश गोरख ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए प्रभार सौंपने तथा ग्रहण करने की प्रक्रिया पूर्ण की। विदित हो कि नव पदस्थापित उपायुक्त श्री रमेश भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के अधिकारी रहे हैं, इससे पूर्व वें अभियान निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, झारखंड, रांची के पद पर पदस्थापित थे।
मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इनकी जिवन के संघर्ष की कहानी गढ़वा दृष्टी यू ट्यूब चैनल पर है और साथ ही स्क्रीन पर आ रहे लिंक पर क्लिक कर देख सकते है।
572 total views, 3 views today